आपला जिल्हाक्राईमताज्या घडामोडीमहाराष्ट्र

▪️लापता कामगार सोहेल खान की तत्काल तलाश करने के वेकोली प्रबंधन को विधायक सुभाष धोटे ने दिए निर्देश..

 

श्री. राजु शंभरकर
चंद्रपूर जिल्हा प्रतिनिधी
मो नं. 9511673435

चंद्रपुर – बल्लारपुर ( इंडिया 24 न्यूज ) वेकोली के बल्लारपुर क्षेत्र अंतर्गत आनेवाली सास्ती ओपन कॉस्ट माईन में वेकोली सुरक्षा गार्ड सोहेल खान 24 मई की शाम सात से आठ बजे के बीच ड्यूटी से लापता हो गया। इस गंभीर घटना पर संज्ञान लेते हुए विधायक सुभाष धोटे ने आज घटना स्थल पर सुबह नौ बजे आरसी ऑफिस पहुंचकर निरीक्षण किया. लापता सोहेल खान की माता मुरलेशा खान, पत्नी नाजिया खान और परिवार के अन्य लोगों से बातचीत की. लापता कामगार सोहेल खान की पत्नी नाजिया ने बताया की मेरे पति काम के दौरान तीन, चार दिनों से लापता हैं. अभी भी कोई सुराग नहीं हमे न्याय देणे की मांग पत्नी और परिवार ने की. जबकि सोए हुए वेकोलि प्रबंधन को नींद से जगाने के लिए लापता कामगार सोहेल खान की पत्नी और परिजनों ने आज सुबह आरसी ऑफिस को ताला जड़कर काम बंद किया जिससे वेकोली प्रबंधन हरकत में आए और घटना स्थल पर पुलिस महकमा तैनात हुआ विधायक सुभाष धोटे ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की है ।

बाइट :1 – लापता कामगार सोहेल खान की पत्नी नाजिया

इस संबंध में विधायक सुभाष धोटे ने उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें तुरंत न्याय दिलाया जाएगा, जिला पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर एलसीबी तथा आवश्यकता पड़ने पर सीबीआई से लापता कामगार की तलाश की जाएंगी, राजूरा पुलिस ने सोहेल खान को ढूंढने के लिए तुरंत जांच अभियान शुरू किया है और वेकोलि प्रशासन और पुलिस प्रशासन को सोहेल खान को तुरंत ढूंढने का निर्देश दिया. साथ ही वेकोली ने कामगारों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ऐसी गंभीर घटनाओं को दुबारा होने से रोकने के लिए खदान क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा परिसर में होनेवाली चोरी को नियंत्रित करने के भी निर्देश दिए.

वेकोली बल्लारपुर क्षेत्र के एरिया पर्सनल मैनेजर रामानुजन, सास्ती उपक्षेत्रीय प्रबंधक मोहन कृष्णा, राजुरा पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी, बल्लारपुर इंटक नेता शंकर दास, श्रमिक नेता आरआर यादव, शांतिकुमार गिरमिल्ला, श्रीनिवास सिंघारायोगेश पारधीव, खान परिवार सहित सैकड़ों वेकोलि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

SHARE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बातमी कॉपी करण्याचा प्रयत्न करू नका.