आपला जिल्हाताज्या घडामोडीमहाराष्ट्रराजकीय

▪️दो दिवसीय शिविर में 185 को मॉड्यूलर कृत्रिम हाथ पैर लगाये गए..

*🔹शिल्पा बनपूरकर*

*🔹संपादक*
*🔹मो.न.7030292628*

चन्द्रपुर – ( इंडिया 24 न्यूज ) : पंजाबी समाज सेवा समिति के आग्रह पर नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के डॉक्टर और उनके टीम द्वारा 16 व 17 अगस्त को दो दिवसीय शिविर में 185 जरूरतमंदों को निःशुल्क मॉड्यूलर हाथ पैर लगाये गए। जरूरतमंद दिव्यांगों की दिक्कत ना हो इसके लिए उन्हें पहले ही क्रम संख्या दी गयी थी।


दिव्यांगों को उनके ही जिला में बेहद अच्छी गुणवत्ता के कृत्रिम अंग लगाए जाएं ऐसी प्रयास पंजाबी सेवा संमिति का हमेशा से रहा है। समिति के अध्यक्ष विपिन कपूर ने कहा कि आगे भी इसी प्रकार का प्रयास करते रहेंगे ताकि अपने जिले व आस पास के जरूरतमंदों को निःशुल्क सुविधा प्राप्त होते रहे।
कबीर नगर स्थित पंजाबी सेवा समिति भवन में पंजाबी सेवा समिति के सहयोग से 185 जरूरतमंदों को मॉड्यूलर हाथ पैर लगाया जा सका। जिसमे बच्चे, बच्चियां, युवक, युवतियां व बुजुर्गों सहित सभी उम्र वर्ग के लोग शामिल है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष अजय (विपिन ) कपूर , पूर्व अध्यक्ष किशनकुमार चड्डा,पूर्व अध्यक्ष कुक्कु साहनी,मिंटू चड्डा, भारत स्वाभिमान तथा पतंजलि योग समिति के महाराष्ट्र पूर्व के प्रभारी परम पूज्य स्वामी आनंद देव जी, पतंजलि योग समिति महाराष्ट्र पूर्व के राज्य प्रभारी आदरणीय दिनेश जी सुरेश शर्मा, राजेश खोसला, देवेंद्र नारंग आदि गणमान्यों ने सहयोग किया। यह जानकारी पतंजलि योग समिति के सहसंगठन मंत्री डॉक्टर स्वपन कुमार दास ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी है

SHARE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बातमी कॉपी करण्याचा प्रयत्न करू नका.