▪️भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ वणी-ताडाली की कार्यसमिती बैठक एवं कार्यकर्ता संघटन प्रवेश कार्यक्रम संपन्न..

मुख्य संपादक श्री. तुळशीराम जांभुळकर
घुगुस – ( इंडिया 24 न्युज ) : दिनांक 14 आगष्ट 2025 रोज गुरुवार को भारतीय कोयला खदान मजदुर संघ,वणी-ताडाली, कार्यसमिती पदाधिकारी एवं कार्यसमिती सदस्य,क्षेत्रीय कमीटी सदस्य ,उपक्षेत्रीय अध्यक्ष/सचिव की बैठक संपन्न हुवी , इस कार्यसमिती बैठक उपरांत अन्य संघटन HMS, आयटक,इंटक, के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयोंने भारतीय मजदूर संघ की रीतीनिती सें प्रेरित होकर संघटन में प्रवेश किया! बैठक में उपस्थित सर्वा प्रमुख उपस्थिती श्रीमान-रमेशजी बल्लेवार(मुख्य संघटन सल्लाकार वेकोली) श्रीमान-सुधीर घुरडेजी(मानकीकरण समिती सदस्य एवः JBCCI 11 सदस्य) श्रीमान-नारायण जी सराठकर (स्टैंडराइजेशन सेफ्टी कमेटी सदस्य भारत सरकार ) श्रीमान-फ़्रांसीस दाराजी(वेकोली संघटन IR प्रभारी ) श्रीमान – कुंवर सिंह जी (वेकोली सेफ्टी बोर्ड़ सदस्य)
श्रीमन विजय मालवी जी (वणी-ताडाली,अध्यक्ष)
आदरणीय :- श्रीमान अनंतकुमार गुप्ताजी (वणी-ताडाली महामंत्री)
विषय :-1). महामंत्री श्रीमान गुप्ताजी द्वारा पिछले कार्यसमिती का वृत कथन कर, क्षेत्रीय कमिटी एवं उपक्षेत्र के सचिव द्वारा लिखित वृतकथन लिया गया!
2). भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ ,वणी-ताडाली का
द्विवार्षिक अधिवेशन लेने हेतु
अधिवेशन के तैयारी के सम्बन्ध में कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा करना एवं अन्य संघटनात्मक विषयों पर , अतिथियों के द्वारा विस्तृत चर्चा की गयी!
3)महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा वर्ष 2025 के मेंबरशिप करने हेतू संघटनात्मक चर्चा एवं विचार विमर्श करते हुवे,सदस्यता सत्यापन हेतु शुभकानाएं दिया गया!
4). अध्यक्ष की अनुमति से समय पर आए हुए सभी विषय पर चर्चा किया गया!
5)संघटन का आय-व्यय कोषाध्यक्ष द्वारा सदन में प्रस्तुत किया गया!
मा. मालवी जी द्वारा इस कार्यसमिति बैठक एवं अन्य संघटन कार्यकर्ताओं के संघटन प्रवेश हेतु आभार व्यक्त करते हुवे बैठक समाप्ती की घोषणा किया गया!