आपला जिल्हादेश विदेशमहाराष्ट्र

*माझी नगरसेविका सारिका कनकम के प्रयास को मिला यश*

राकेश काबंळे

विशेष जिल्हा प्रतिनिधि चंद्रपूर
मो.9890979418

बल्लारपूर – सारिका कनकम के नेतृव में एवं उनके प्रत्येक्ष उपस्थिती में बस्ती विभाग के विद्युत केंद्र में इलेक्ट्रिक पोल एवं डीपी दुरुस्त करने हेतु ज्ञापन दि:- 07/07/2022 को दिया गया था।कारण गाँधी वार्ड, बल्लारपुर में मुरलीधर मंदिर के सामने एवं सरोदाय स्कूल के समीप स्थित विद्युत पोल एवं नये डीपी के पास बरसात की वजह से अंडरग्राउंड वायरिंग के पास के जमीन पर विद्युत शॉक के झटके लगने लगे और दुर्भाग्य से वहाँ विद्युत शॉक की वजह से कुछ दिन पहले एक गाय की भी मृत्यु हो गई एवं आस-पास के लोगों को भी वहाँ विद्युत शॉक के झटके लगे। इस वजह से लोगों में भय का वतावरण था। समय रहते इस की सुचना नागरीको एवं नगर सेविका सौ.सारिका कनकम जी के द्वारा सम्बंधित विभाग के विद्युत केंद्र में दिया गया था। परंतु विद्युत विभाग के द्वारा केवल ऐतिहातन उस एरिया के सभी इलेक्ट्रिक पोल बंद रखें गए। पर माजी नगर सेविका सारिका कनकम जी ने लगातार एम.एस.ई.बी और नगर परिषद के विद्युत विभाग के अधिकारीयों से संपर्क किया और उनके लगातार पटपुरावा की वजह से आज उनके के नेतृत्व में और प्रत्येक्ष उपस्थिति में कल दि :-16/07/2022 को नगर परिषद विद्युत विभाग के कर्मचारीयों एवं एम.एस.ई.बी के कर्मचारीयों के संयुक्त प्रयासों से वहाँ पर नयी डीपी लगाई गई और विद्युत पोल की पुरानी वायरिंग को भी बदलकर, इलेक्ट्रिक पोल को भी दुरुस्त किया गया और विद्युत विभाग के द्वारा उस एरिया के सभी इलेक्ट्रिक पोल जो पिछले 15 दिन से बंद रखेंगए थे। उन सभी स्ट्रीट लाइट्स को भी विदिवत शुरू किया गया और लोगों को रात में आने-जाने में हो रही परेशानीयों को भी दूर किया गया।चंदनसिंह चंदेल(माजी,अध्यक्ष,वन विकास महामंडल, महाराष्ट्र राज्य) व आदरणीय.हरीश शर्मा (माजी,नगराध्यक्ष,नगर परिषद, बल्लारपुर)के नेतृत्व में एवं वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में नगरपरिषद द्वारा प्रभाग में और भी बैतर कार्य करने का विश्वास दिया।
इस अवसर पर प्रमुखता से वरिष्ठ नेता.मारुती नांदेकर जी, .सतीश कनकम (शहर सचिव,भाजपा, बल्लारपुर).सुरेश चौधरी, शपांडुरंग गोंदे ,रमेश कायरकर,.संजय मुन्गीलवार जी, ऋषि शेंडे ,.मारुती कायरकर, संजय पंदिलवार,नंदू शेंडे,सौरव भाऊ इत्यादि असंख्य नागरिक प्रमुखता से उपस्थित थे।

SHARE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बातमी कॉपी करण्याचा प्रयत्न करू नका.