आपला जिल्हाताज्या घडामोडीमहाराष्ट्रराजकीय

▪️युवाओं को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेनी चाहिए- डॉक्टर दास

राज जांभूळकर – मुख्य कार्यकारी संपादक

चंद्रपुर – ( इंडिया 24 न्यूज ) : स्वामी विवेकानंद जी के जन्म तिथि 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस रूप में मनाया जाता है. हर साल की तरह इस दिवस को प्रसिद्ध लकडी व्यवसायी श्री हरि दास की ओर से बड़े ही उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाता है. पिछले कई वर्षों से हरि दास बिना किसी के मदद से यह कार्यक्रम लेते रहे. लोगों को घर-घर जाकर निमंत्रण देने का काम किया. आज अनेक लोगों की उपस्थिति में स्वामी जी के तैल चित्र पर श्रीमान वीरेंद्र दादा तथा डॉक्टर स्वपन कुमार दास ने माल्यार्पण करके स्वामी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित की. सभी मान्यवर ने अगरबत्ती तथा फूल चढ़ाकर स्वामी जी के प्रति श्रद्धा व्यक्त किए. स्वामी जी के आदर्श पर चलने के लिए डॉक्टर दास ने सभी युवा पीढ़ियों को आह्वान किया. हम अपने परिवार अपने रिश्तेदार को छोड़कर कभी भी समाज के प्रति देश के प्रति अपने धर्म के प्रति जिम्मेदारी नहीं निभाते. इसीलिए यह हिंदू धर्म विलुप्त होने के कगार पर आ चुका है. सभी को मतभेद भुलाकर अपने धर्म को आगे बढ़ाने के लिए सभी को उमंग के साथ उत्साह के साथ काम करने की सलाह डॉक्टर दास ने इस कार्यक्रम में दिया. रिटायर्ड श्री बीरेन विश्वास ने तथा बंगाली समाज के नेता श्री निताई घोष ने भी सभा को संबोधित किया. समाज के सभी वर्ग के लोगो ने श्री हरी दास जी से प्रेरणा लेकर समाज के कामो में उत्साह और उमंग के साथ काम करना चाहिए. अंत में मिठाईया बांटकर तथा आभार प्रदर्शन करके कार्यक्रम की समाप्ति की गई.

SHARE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बातमी कॉपी करण्याचा प्रयत्न करू नका.