आपला जिल्हाताज्या घडामोडीमहाराष्ट्रराजकीय

▪️महानगर पालिका योग कार्यक्रम में नेत्रदान संबंधी सहमति..

संपादक – 🔹शिल्पा बनपूरकर

चंद्रपुर – ( इंडिया 24 न्यूज ) महानगर पालिका आयुक्त श्रीमान विपिन जी पालीवाल के मार्गदर्शन में तथा पतंजलि योग परिवार के सहयोग से पूरे चंद्रपुर शहर को योगमय करने का स्तुत्य उपक्रम शुरू है. इसी सिलसिले में महानगर पालिका स्थायी समिति सभागृह में पालीवाल सर के अध्यक्षता में पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, किसान सेवा समिति, तथा युवा भारत का एक संयुक्त सभा ली गई. पालीवाल सर ने पतंजली परिवार के कार्य की सराहना की. भविष्य में जहा जरूरत हो एवम जहा से मांग हो वहा पर योग शिविर लेने का निर्देश उन्होंने दिया. सभा में सभी ७ उपिएचसी डॉ उपस्थित थे. डॉक्टरों को उन्होंने आशा वर्कर तथा माता आरोग्य समिती से सहयोग लेने का निर्देश दिया. वर्तमान में जहा जहा योग शिविरे तथा योग कक्षाए शुरू है वहा के आसपास के लोगो को पास के कक्षायो में जाने के लिए प्रेरित करने का भी सलाह उन्होंने दी. इसी सभा में योग संबंधी नियोजन करने के पश्चात चंद्रपुर बचाव संघर्ष समिती के सचिव तथा आय ट्रांसप्लांट ग्रुप के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉक्टर स्वपन कुमार दास ने आयुक्त सर को चंद्रपुर में नेत्र बैंक शुरू करने की जानकारी दी तथा उनसे सहायता मांगी. चंद्रपुर के लाडले लोकप्रिय मंत्रीजी श्रीमान सुधीर भाऊ के नेत्र बैंक में सहयोग तथा नेत्र बैंक शुरू करने के आश्वासन की जानकारी डॉ दास ने सभा के समक्ष्य रखी. पालीवाल सर ने निकट भविष्य में चंद्रपुर के सभी एनजीओ के साथ में एक संयुक्त सभा लेने की सहमती दी. उन्होंने कहा इस प्रकार के काम बिना एनजीओ के सहयोग से संभव नहीं. नेत्र दान बड़े ही पूण्य का तथा सामाजिक जिम्मेदारी का कार्य है. योग का काम भी केवल आप जैसे एनजीओ के सहयोग से संभव हुआ है. निकट भविष्य में इस प्रकार की एक सभा का आयोजन करने का निर्णय सर्व सहमति से लिया गया.

SHARE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बातमी कॉपी करण्याचा प्रयत्न करू नका.