आपला जिल्हाक्राईमताज्या घडामोडीमहाराष्ट्रराजकीय

▪️रामगिरी महाराज के खिलाफ रामनगर ठाणे में एफ.आई.आर दर्ज की जाये – समाजवादी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष ने की मांग..

मुख्य संपादक तथा संचालक श्री. तुळशीराम जांभूळकर

चंद्रपुर – ( इंडिया 24 न्यूज ) : आज २६.०८.२०२४ को रामनगर पोलिस ठाणे के पोलिस निरीक्षक आसिफ रजा शेख साहब को सुरेश रामकृष्ण राणे उर्फ रामगिरी महाराज के विरुद्ध धार्मिक विवाद फैलाने वाले बयान के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करने की मांग समाजवादी पार्टी चंद्रपुर के कार्यकारी अध्यक्ष मोइनउद्दीन शेख के द्वारा की गई।

सुरेश रामकृष्ण राणे उर्फ़ रामगिरी महाराज ने १४.०८.२०२४ को नासिक के सिन्नर तालुका में एक धार्मिक कार्यक्रम में मुस्लिम धर्म के पैगम्बर साहब के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है, जिसकी वजह से देशभर के सभी मुस्लिम समाज के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, पूरे देश के मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और देशभर के मुस्लिम समाज रामगिरी महाराज के विवादित बयान को लेकर गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन भी कर रहे है।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सोहेल शेख, शहर अध्यक्ष तनशील पठान, कार्यकारी अध्यक्ष मोइनउद्दीन शेख, जिला कामगार सेल के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अनीश, महानगर उपाध्यक्ष दिलीप यादव, हाजी मोहम्मद शहेनशाह, जिला महासचिव सईद शेख, दिलशाद सिद्दिकी, अख्तर सिद्दिकी, मोहम्मद आजम, नाजिम शेख और अन्य पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता की मौजूदगी में रामनगर पोलिस थाने के पोलिस निरीक्षक साहेब को सुरेश रामकृष्ण राणे उर्फ़ रामगिरी महाराज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा १९६(१)(ए), १९७(१)(डि), २९९, ३०२,३५२, ३५३(१)१(सी) और ३५३(२) के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

SHARE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बातमी कॉपी करण्याचा प्रयत्न करू नका.