ताज्या घडामोडीदेश विदेशमहाराष्ट्र

▪️सुमटकर परिवार द्वारा नेत्रदान तथा देहदान किया गया…

 

*🔹शिल्पा बनपूरकर*
*🔹संपादक*
*🔹मो.न.7030292628*

चंद्रपुर – ( इंडिया 24 न्यूज ) : वृद्धावस्था में निधन होने के पहले, असमय मौत आने के पहले, दुनिया से विदा लेने के पहले एक पुण्य का काम किया जा सकता है, जो सुमटकर परिवार द्वारा किया गया. शंकर मारोती सुमटकर ने मरने के पहले ही तय किया था की देह दान और नेत्रदान भी करना है. इसी सिलसिले में उनके सेवाभावी सुपुत्र श्रीमान सुधाकर सुमटकर करीबन 10 दिनों से ऑय ट्रांसप्लांट ग्रुप के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ स्वपन कुमार दास के संपर्क में थे. शंकर सुमटकर पहले विमला देवी आयुर्वेदिक अस्पताल में भर्ती थे. डॉ पालीवाल तथा विमलादेवी अस्पताल के ट्रस्टी के पुत्रवधू अंकिता सिंग ने डॉ दास से संपर्क किया. डॉ दास ने उन्हें गवर्नमेंट अस्पताल में शिफ्ट होने की सलाह दी. कल 29 तारीख को उनका देहांत होने पर उनके सुपुत्र ने डॉ दास से संपर्क किया. डॉ दास ने तुरंत ऑय ट्रांसप्लांट प्रभारी श्री इंदुरकर सर को बुला लिया खुद अस्पताल पहुंचकर डॉ निशा चांदेकर की मदद से नेत्रदान करवा दिया. यह नेत्र लेकर तुरंत इन्दुरकर जी कस्तूरवा गाँधी मेडिकल कॉलेज वर्धा, के लिए प्रस्थान किया. उसके बाद विमला देवी अस्पताल के ट्रस्टी के पुत्र वधू के साथ वार्तालाप करके बॉडी डोनेशन का काम करवा दिया. सुमटकर परिवार ने विमला देवी अस्पताल के मेडिकल स्टूडेंट के लिए अपने देह का दान करके एक बहुत बड़ा पुण्य का काम किया और चंद्रपुर वासियों के लिए एक नजीर पेश किया. सभी चंद्रपुरकर ने उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. चंद्रपुर में आई ट्रांसप्लांट अस्पताल बने इस विषय में हमारे मंत्री जी श्रीमान सुधीर भाऊ प्रयत्न कर रहे हैं. कृपया सभी चंद्रपुर वासी इस पुनीत कार्य में सहयोग करें. आई डोनेशन का फॉर्म भरवाने के लिए कॉल करें डॉ दास 94031 95373

SHARE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बातमी कॉपी करण्याचा प्रयत्न करू नका.