▪️सुभाषग्राम में मचा है! फुटबॉल टूर्नामेंट का धूम..!

*🔸श्री. उज्वल कमल देवनाथ*
*🔸 गडचिरोली जिल्हा ब्युरो चीफ*
*🔸 मो नं. 7499963831*
गडचिरोली – ( इंडिया 24 न्युज ) : जिले के चमोर्शी तहसील अंतर्गत आने वाले सुभाषग्राम परिसर में नेताजी क्लब द्वारा आयोजित किया गया 15 अगस्त निमित्त फुटबॉल टूर्नामेंट यहो टूर्नामेंट २४ अगस्त तक चलेंगे यहो टूर्नामेंट के प्रथम बक्शीश १ लाख रुपए व दूसरा वर्कशीश ५१००० तथा साथ में प ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा इस प्रतियोगिता में करीबन 62 टीम हिस्सा ले रहा है जैसे कि कोलकाता, उड़ीसा, अल्लापल्ली, गडचिरोली, चमोर्शी, मुलचेरा, सुंदरनगर, बैंगलोर, नागपुर, चंद्रपुर, बलहरशाह, दुर्गापुर, बहादुरपुर, आनंद ग्राम, रविंद्रपुर, पलाशपुर, सिमुलतला, भगत नगर, श्याम नगर, मलकापुर, तूमळी, गुंडापल्ली, राजुरा जैसे अनेक क्षेत्र व स्टेट से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस उपलक्ष में यह टूर्नामेंट १९६४ से यह फुटबॉल स्टार का आयोजन किया जाता है यह टूर्नामेंट के उदघाटक – आशीश जायसवाल राज्य मंत्री/ सहायक पालक मंत्री गडचिरोली, अध्यक्ष – डॉ. मिलींद सगुणाबाई रामजी नरोटे आमदार गडचिरोली विधानसभा क्षेत्र, विशेष अतिथि- डॉ देवरावजी होळी भा. ज . पा. प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री. राकेशभाऊ बेलसरे , शिवसेना जिल्हा प्रमुख गडचिरोली, श्री. गौरव बाला, प्रमुख अतिथि- श्री. दिपक हालदार, श्री भास्कर घटारे, श्री सतीश नरेन रॉय, श्री सुरेश शाहा, श्री विशाल काळे पोलिस निरीक्षक आष्टी, श्री संदीप कोरवे व सरपंच कृष्णा मंडल मिलकर यह टूर्नामेंट का आयोजन बड़े धूमधाम से हर साल की तरह इस साल भी आयोजित किया गया है यहां टूर्नामेंट में हजारों लोगों का भीड़ लग रहे।