▪️डेंगू का प्रादुर्भाव अडपल्ली एरिया मे फैला हुवा है!
▪️नागरिकोने किमान आरोग्य सुविधा देणे के लिये मागं किया है!

*🔸श्री. उज्वल कमल देवनाथ*
*🔸 गडचिरोली जिल्हा ब्युरो चीफ*
*🔸 मो नं. 7499963831*
मुलचेरा – ( इंडिया 24 न्युज ) : आडाप्पल्ली मॉल क्षेत्र में डेंगू प्रकरण बड़ी तरह से फैल रहा है गडचिरोली जिला अंतर्गत आने बाले मुलचेरा तालुका अंतर्गत आड़पल्ली मॉल यह गांव गड ग्राम पंचायत में आता है! यह गड ग्राम पंचायत में 6 गांव का समावेश है! ग्राम पंचायत के लापरवाही से डेंगू प्रकरण फैला हुआ है यहो ६ गांव का नाली व गांव का साफ सफाई ग्राम पंचायत अनदेखी कर रहा है! इसी कारण से डेंगू में झेल रहा है! यह ६ ग्राम पंचायत के नागरिक व जनता इसके ऊपर जल्द से जल्द प्रशासन ध्यान दे! यह मांग यह गढ़ ग्राम पंचायत के नागरिक व बुजुर्ग ने कोई बार ग्राम पंचायत में लिखित से व मौखिक बताया गया है! प्रतिनिधि वह सरपंच ग्राम सेवक अनदेखी किया जा रहा है! उक्त जानकारी के अनुसार
डेंगू के मरीज अडपल्ली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व चमोर्शी गडचिरोली जैसे की अनेक सरकारी दवाखाना में डेंगू मैरिज को भर्ती किया जा रहा है! इन मारिजो के ऊपर ग्राम पंचायत व प्रशासन जल्द से जल्द ध्यान दे जो मांग आडाप्पल्ली नागरिक ने किया है!